Tuesday, May 31, 2011

ओंठो से छुआ तो लगा शराब है
चीज़ यह बड़ी ही लाजवाब है।
हुस्न है या है दहका हुआ पलाश
कभी कभी खिलता ऐसा शबाब है।
महक उसकी बड़ी ही खुश-लम्स है
उसका होना जैसे ख्यालो ख्वाब है।
हर अंग ग़ज़ल का मिसरा है जैसे
बदन पूरा ग़ज़लों की किताब है।
उसे देख दिल में उम्मीद है जगी
हर शब् न दिखता इदे महताब है।

No comments:

Post a Comment